Haryana
Rahul's vigorous campaign begins in Haryana

विदित हो हरियाणा (Haryana)  और जम्मू कश्मीर (J & K) में चुनावी बयार बह रही है, चुनावी मौसम में जनता और नेता दोनों मस्त है, अपना देश विचित्र है, यहाँ के लोग बड़े भोलेभाले है, अपने दुःख सुख को दरकिनार कर नेताओ के भविष्य की चिंता में घुले जा रहे है.

आज से नेता विपक्ष राहुल गाँधी ने हरियाणा (Haryana) में अपना धुआँधार प्रचार शुरू कर दिया है, कांग्रेस के अधिकृत सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर राहुल गाँधी के भाषण के एक अंश को पोस्ट करते हुए लिखा गया “कुछ दिन पहले मैं अमेरिका गयामुझे बताया गया कि हरियाणा से हजारों लोग अमेरिका आए हैं, मैंने वहां उन भाईयों से मुलाकात की और देखा कि एक छोटे से कमरे में 15-20 लोग रहने को मजबूर हैं, मैंने उनसे पूछा कि आप अमेरिका कैसे आए?

आगे राहुल कहते है “उन्होंने मुझे उन देशों की लिस्ट दे दी, जिन्हें पार करते हुए वे अमेरिका आए हैं। मुझे बताया गया कि रास्ते में उनका कई खतरों से सामना हुआ और उन्हें कई बार लूटा गया, वे जंगलों और पहाड़ों को पार करते हुए अमेरिका पहुंचे। उन्होंने कई भाईयों को गिरकर मरते हुए देखा है, मैंने पूछा- इस पूरे सफर के लिए कितने का खर्च आया? मुझे बताया गया कि इस सफर के लिए 35 लाख रुपए लग गए हैं, जिसके लिए किसी ने खेत बेचे तो किसी ने ब्याज पर पैसे उधार लिए.

आगे राहुल कहते है “मैंने फिर पूछा- इतने पैसे में तो आप हरियाणा में ही बिजनेस चला सकते थे, ये सुनकर वे हंसने लगे और कहा कि अगर हमने हरियाणा( Haryana)  में 50 लाख रुपए बिजनेस में लगाए होते तो बिजनेस फेल हो जाता, उन्होंने मुझे कहा- राहुल जी.. आज हरियाणा में हमारे जैसे लोगों के लिए कुछ नहीं बचा है, ये बात सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ.

आगे राहुल किसानो का मुद्दा उठाते हुए कहते है “Haryana  में किसानों से उनका हक छीना जाता है, किसान मेहनत करते हैं, देश को भोजन देते हैं, लेकिन आपको फसलों का सही दाम नहीं मिलता, स्टोरेज टर्मिनल से लेकर कोल्ड चेन तक सब अडानी-अंबानी के हैं, ऐसे में या तो पैसा आपकी जेब में जाएगा, या अडानी-अंबानी की जेब में, इसलिए हमने फैसला किया है कि सरकार आने के बाद आपको MSP दी जाएगी.

हरियाणा में कांग्रेस ने जनहित के ;लिए अपने घोषणापत्र की कुछ बातो को प्रमुखता से जनता के बीच प्रसार प्रचार किया है कुछ प्रमुख गारंटी इस प्रकार है ” Haryana के लिए कांग्रेस की गारंटी

🔹महिलाओं को शक्ति

✅ हर महीने 2,000 रुपए
✅ 500 रुपए में गैस सिलेंडर

🔹 सामाजिक सुरक्षा को बल

✅ 6,000 रुपए बुढ़ापा पेंशन
✅ 6,000 रुपए दिव्यांग पेंशन
✅ 6,000 रुपए विधवा पेंशन
✅ पुरानी पेंशन बहाल होगी

🔹 युवाओं को सुरक्षित भविष्य

✅ 2 लाख पक्की भर्ती
✅ नशा मुक्त हरियाणा

🔹 हर परिवार को खुशहाली

✅ 300 यूनिट मुफ्त बिजली
✅ 25 लाख तक का मुफ्त इलाज

🔹 गरीबों को छत

✅ 100 गज का प्लाट
✅ 3.5 लाख की लागत से 2 कमरों का मकान

🔹 किसानों को समृद्धि

✅ MSP की कानूनी गारंटी
✅ तत्काल फसल मुआवजा

🔹 पिछड़ों को अधिकार

✅ जातिगत सर्वे
✅ क्रीमी लेयर की सीमा 10 लाख रुपए.

 

चुनावी मौसम में कांग्रेस और भाजपा अपना पूरा जोर लगा रहे है देखते है हरियाणा (Haryana)  में जनता जनार्दन किस पर भरोसा जताती है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here