This BJP MP again reprimanded the Central and Uttar Pradesh government
This BJP MP again reprimanded the Central and Uttar Pradesh government

विदित हो कल से सोशल मीडिया पर सहारनपुर उत्तर प्रदेश से एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में साफ़ साफ दिखाई दे रहा है, कुछ कबड्डी खिलाड़ियों को शौचालय में बड़े भद्दे तरीके से खाना परोसा जा रहा है, इस बात को लेकर पुरे देश में रोष का माहौल है.

कई सीनियर खिलाड़ियों ने इस कृत्य की आलोचना की है, वही भाजपा (BJP) सांसद वरुण गाँधी ने तंज कसते हुए कहा विदेश से चीतों को तो सैकङो करोड़ खर्च करके स्पेशल विमान से लाया जा रहा है, और देश के कर्णधार , नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को इस भद्दी तरह से शौचालय में खाना खाने को मजबूर किया जा रहा है.

वरुण गाँधी अक्सर रोजगार, महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर बीजेपी (BJP) सरकार पर हमलावर रहते है, अभी कुछ दिन पहले रेलवे परीक्षा को लेकर छात्रों की समस्याओ को लेकर रेल मंत्री से तीखे सवाल किये थे, चौकाने वाली बात है अभी तक मोदी सरकार ने वरुण पर कोई कार्यवाही नहीं की, शायद उत्तर प्रदेश में वरुण गाँधी के जनाधार को देखते हुए मोदी बच रहे है.

वास्तव में मोदी (BJP)  सरकार को विचार करना होगा इस तरह से देश के खिलाड़ियों का अपमान कहा तक उचित है, पहले भी तमाम तरह की खामिया उजागर हो चुकी है, अभी विदेश में खेलने गए खिलाड़ियों को भी काफी समस्याओ का सामना करना पड़ा था यहाँ तक की ओलम्पिक से खिलाडियों ने वीडियो बनाकर भारत सरकार से दखल की गुजारिश की थी, खेल और खिलाड़ियों का देश को सम्मान करना ही होगा, इससे नए नए युवा निर्भीक होकर देश के लिए कुछ बढ़िया करने की हिम्मत जूता पाएंगे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here