UP: Angry villagers forced BJP MLA to walk in sewer water.
UP: Angry villagers forced BJP MLA to walk in sewer water.

भाजपा के विधायकों को अपने अपने क्षेत्र में भरी विरोध का सामना करना पड़ रहा है, जनता के बीच जाने से तमाम सवालों का सामना करना पड़ रहा है.

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर बीजेपी विधायक कमल सिंह मलिक को ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा , नाराज ग्रामीणों ने विधायक का हाथ पकड़कर उन्हें सड़क पर जमे सीवर के पानी में चलवाया. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ है न ही सड़क बनी है, जिसकी वजह से यहां पर पानी भरा रहता है.  

बताते चले देश एवं प्रदेश में पहले से बेरोजगारी चल रही है नई नौकरिया आ ही नहीं रही है, ऊपर से महामारी की वजह से व्यापर ठप्प होते जा रहे है, बाजार में मांग कम है, और कम मांग होने की वजह से नई नौकरिया आ नहीं रही है, सरकार को जनता के हाथो में पूंजी देनी होगी जिससे क्रय शक्ति बढे और अर्थव्यस्था का पहिया घूम सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here