Train Accident
Train Accident?

विदित हो देश में पिछले कई महीनो से लगातार होते ट्रेन हादसों (Train Accident)से देशवासी बुरी तरह घबराएं हुए है, कल फिर से चंडीगढ़ -डिब्रूगढ़ यूपी के गोंडा जिले में बेपटरी हो गई, जानकारी के अनुसार दो लोग काल कवलित हो गए और कई यात्री बुरी तरह घायल हो गए थे.

पुरे विपक्ष ने केंद्र सरकार पर चौतरफा हमला बोल दिया है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी नें लिखा “गोंडा, यूपी में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने (Train Accident) की वजह से कई लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है, प्रभु दिवंगत आत्माओं को शांति दें,  शोक-संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं,  मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले.

प्रियंका गह्ड़ी आगे लिखती है :-लगातार हो रहे बड़े-बड़े रेल हादसों में सैकड़ों जानें जा चुकी हैं,  रेलवे में लाखों पद खाली पड़े हैं,  कवच जैसे सिस्टम सरकारी लेटलतीफी का शिकार हैं, लेकिन सरकार की तरफ से कोई जिम्मेदारी ही नहीं तय की जाती,  आखिरकार आम लोगों की सुरक्षा से जुड़े इन महत्वपूर्ण सवालों पर सरकार खामोश क्यों है? रेल दुर्घटनाओं को लेकर किसी की जिम्मेदारी क्यों नहीं तय की जा रही है?

एक्स प्लेटफॉर्म यूजर लिखती है कोई शर्मदार रेल मंत्री होता तो अब तक इस्तीफा दे चुका होता, रेलमंत्री से इस्तीफा माँगा जा रहा है, लेकिन ऐसा लगता है सरकार गहरी नींद में है जनता के जानमाल की उसे कोई फिक्र नहीं है, पता नहीं क्या वजह है तमाम ट्रेन अपने तय समय से बहुत ज्यादा बिलम्ब से चल रही है, ट्रेन हादसों से जनता सहमी हुई है, ये तब है जब देश की 90 प्रतिशत जनता ट्रेन से ही सफर करना पसंद करती है.

केंद्र सरकार को तात्कालिक कदम उठाकर आवश्यक सुधार करना चाहिए, रेल कवच, जैसी सुविधाएं सिर्फ दिखावा बनकर रह गई है, ट्रेन में साफ सफाई तो है ही नहीं, जनता जाये तो जाये कहाँ, केंद्र को राज्य सरकारों के साथ मिलकर आवश्यक कदम उठाकर जनता को राहत प्रदान करना चाहिए.

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here