तारक मेहता (TMKOC) की सोनू बिकिनी में मस्ती करती हुई स्पॉट हुई, आपको बताते चले जबसे सोनू यानी निधि भानुशाली ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कहा है, उस वक्त से उनकी मस्ती भरी फोटोज से सोशल मीडिया गुलजार है.
इस फोटो में सोनू (TMKOC) समंदर में मस्ती करती हुई दिखाई दे रही है.

ये फोटो देखकर फैंस अपना भरपूर प्यार लुटा रहें है.

सोनू की इस फोटो पर फैंस भर भर कर लाइक्स और हार्ट इमोजी भेज रहे है.

सोनू (TMKOC) एक ट्रेवल ब्लॉगर भी बन चुकी है और नई नई स्थानों की फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं फैंस को भी उनके नए नए लुक्स का बेसब्री से इन्तजार रहता है, फैंस इस उम्मीद से है की उनकी चहेती एक्ट्रेस कब किसी फिल्म में दिखाई दे, हम भी आपको निधि के नए नए लुक्स से रूबरू करते रहेंगे.






























































