Rahul Gandhi's press conference on fear of third wave and
Rahul Gandhi's press conference on fear of third wave and "effective vaccination". Yuvaknad.com

राहुल गांधी ने आज लगभग 1 घंटे प्रेस कॉन्फ्रेंस की और देश के नामी-गिरामी न्यूज़ चैनल्स के प्रश्नों का जवाब दिया. राहुल गांधी ने भारत सरकार को प्रभावी तरीके से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहिए, जिससे जल्दी से जल्दी सभी लोगों को टीका लगाया जा सके. और इस महामारी से जल्द निजात मिले.

एक पत्रकार ने प्रश्न किया सभी भाजपा शासित राज्यों में निर्देश दिया गया है की मोदी जी की फोटो लगाकर पोस्टर रहा कर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया आगे बढ़ाएं यह कहां तक उचित है और इस बारे में आप क्या सोचते हैं.

जवाब देते हुए कहा प्रधानमंत्री जी पता नहीं क्यों मार्केटिंग में सबसे पहले घुस जाते हैं जरूरत महामारी से निजात पाने की. प्रधानमंत्री ने इससे पहले भी कोरोना पर विजय की घोषणा कर दी थी. और वैक्सीन को विदेशों में भिजवा दिया था, तब भी समूचे विपक्ष, एक्सपर्ट्स, साइंटिस्ट डॉक्टर ने उन्हें समझाया था कि अभी इस तरह की घोषणाओं से जनमानस पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, और लोग थोड़े बहुत लापरवाह हो जाएंगे. उसी का वजह सबने देखा सेकंड वेव आ गई और लाखों लाख परिवार तबाह हो गए.

राहुल गांधी ने कहा तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर भारत सरकार को अपने अस्पतालों में ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था करनी होगी. और जैसे कि सुनने में आ रहा है तमाम एक्सपर्ट भी कह रहे हैं कि यह लहर बच्चों को ज्यादा परेशान करेगी. बच्चों की चिकित्सा के लिए अति आवश्यक उपकरणों का प्रबंध पहले ही कर लिया जाए. जिससे कि तत्काल प्रभाव से इलाज शुरू किया जाए. और किसी को कोई ज्यादा मुश्किल ना आए किसी भी तरह की कोई जनहानि ना हो.

सभी का जीवन अमूल्य है. यह बात भारत सरकार को समझनी ही होगी. हवा हवाई बातें करने से कोई फायदा नहीं होगा.

राहुल गांधी ने एक पत्रकार के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा पूरे विश्व में भारत ही इकलौता ऐसा देश है जहां प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन के पैसे लिए जा रहे हैं पूरे विश्व में फ्री वैक्सीनेशन हो रहा है. आप सोचिए कितनी गलत बात है महामारी से लड़ने के लिए सबसे आवश्यक हथियार को ही आप कमजोर बना रहे.

उन्होंने सुझाव देते हुए कहा भारत सरकार तत्काल प्रभाव से राज्यों को साथ लेकर जल्दी से जल्दी युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू करें और विश्व में जो भी वैक्सीन उपलब्ध है. साइंटिस्ट डॉक्टर से सलाह दे रहे प्रभावी है उसका तुलनात्मक अध्ययन करके भारतीय नागरिकों को लगाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here