BJP really lost badly in Tikait area?
BJP really lost badly in Tikait area? Note: This is symbolic image only. Yuvaknad.com

किसान नेता राकेश टिकैत ने दवा किया है योगी जी खुद प्रधानमंत्री बनना चाहते है, इसी वजह से योगी और मोदी जी में अंदरूनी जंग जारी है.

सभी को पता है कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसान संगठनों में टकराव जारी है. जहां केंद्र सरकार ने तीनों कानूनों को वापस लेने से इनकार कर दिया है, वहीं किसान संगठन भी कृषि संसद के जरिए नेताओं को घेरने की कोशिश में जुटे हैं. हाल ही में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने चेतावनी दी थी कि अगर यूपी सरकार किसानों की समस्याओं का हल नहीं करती, तो वे लखनऊ कूच करेंगे. इस बीच टिकैत ने ये भी कहा है कि योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और दोनों नेताओं की आपस में लड़ाई चल रही है.

दरअसल, आज तक के टीवी डिबेट में जब एंकर ने राकेश टिकैत से पूछा कि योगी सरकार के लिए यूपी नाक की लड़ाई है. वहां भाजपा पूरी ताकत झोंक रही है. योगी और मोदी के लिए चुनाव काफी बड़ा है. इस पर टिकैत ने कहा, “इनकी चल रही आपस की लड़ाई, योगीजी और मोदीजी की. योगी को प्रधानमंत्री बनना है, इन्हें बनने नहीं देना. ये तो आपस की लड़ाई है. इसमें हम क्या कर सकते हैं.

हम तो ये बात करने गए हैं कि गेहूं कि किसी भी फसल की खरीद नहीं हुई है. हम तो बात करने गए हैं. भाई हमारी भी बात सुन लो. हमारा भी काम करो आप. क्यों खामख्वाह यहां पर भी आंदोलन चलवाओगे. हम दिल्ली की तरह यहां भी आकर बैठें. एक मोर्चा यहां पर भी खोलें. फिर हम भोपाल में जाएं, वहां भी खोलें, फिर हम पंजाब जाएं. एक ही जगह रहने दो हमारी लड़ाई, भारत सरकार से. हमारे जो मसले हैं, उस पर हैं. राज्य की जो नीतियां हैं, उस पर इन्हें काम करना चाहिए.

 टिकैत के इस जवाब पर एंकर ने पूछा- कुछ तो आपने दिमाग लगाया होगा कि जो बात ये दिल्ली से नहीं सुन रहे हैं, वो ये लखनऊ से दबाव बनाने पर सुनेंगे. ये समझाइए कि लखनऊ से कैसे दबाव बनेगा कि दिल्ली में लोग सुनेंगे. भाकियू नेता ने इस पर उदाहरण देते हुए कहा- “ये जो पुलिसवाले होते हैं, अगर एक भाई का किसी केस में नाम आ गया, तो दूसरे भाई को थाने में बिठा लेते हैं, जेल तो भेजते नहीं हैं. थाने में बिठा लें, तो हम भी करेंगे बात. दिल्ली वाले नहीं मान रहे तो इनके दूसरे भाई-बंधु हैं, उन पर दबाव बनाएंगे कुछ. उनसे करेंगे बात. हम दिल्ली की तर्ज पर हर भाजपा शाषित राज्य की राजधानियों के घेरेंगे और दबाव बनाकर काले कानूनों को रद्द कराएँगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here