आपको बताते चले इस वक्त महंगाई से पूरा देश त्राहि-त्राहि कर रहा है. पेट्रोल डीजल की कीमतों से शुरू हुई महंगाई गैस सिलेंडर से बढ़ती हुई किचन की छोटी-छोटी चीजों तक पहुंच चुकी है. इसी वक्त भाजपा के एक नेता (Ramdas Athawale) ने बड़ा अजीब बयान दिया है, सरकार (BJP Government) के कानों तक जनता की आवाज नहीं पहुंच रही है और उसी आवाज को और तेज करने के लिए कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है महंगाई को लेकर और इस कांग्रेस के प्रदर्शन से बीजेपी नेतृत्व खासा चिंतित नजर आ रहा है.

बीजेपी (BJP) के नेता पिछले कुछ दिनों में महंगाई को लेकर उटपटांग बयान देते हुए पाए गए हैं, जिनकी काफी आलोचना भी हुई है और अब इसी कड़ी में बीजेपी की सहयोगी पार्टी के नेता रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है, जिसकी आलोचना हो रही है. उन्होंने महंगाई के लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है, जबकि उनकी सहयोगी पार्टी बीजेपी केंद्र में पिछले 8 साल से शासन में है.
"महंगाई बढ़ाने के लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है, नाटक-नौटंकी के लिए उन्होंने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया" : @RamdasAthawale pic.twitter.com/C4ABgGgeyU
— News24 (@news24tvchannel) August 6, 2022
कांग्रेस के नेताओं द्वारा पूरे देश में महंगाई को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है, इसमें गांधी परिवार के सदस्य भी शामिल हुए और इस प्रदर्शन को मीडिया में भी जबरदस्त कवरेज मिली, जिससे बीजेपी (BJP) नेतृत्व हिला हुआ है और अब बीजेपी की सहयोगी पार्टी द्वारा महंगाई के लिए अपनी पार्टी को जिम्मेदार न बताकर उस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है जो पिछले 8 साल से केंद्र की सरकार से बाहर है. क्या बीजेपी के नेताओं ने और उनकी सहयोगी पार्टी के नेताओं ने जनता को पूरी तरीके से मूर्ख समझ लिया है?






























































