Jammu & Kashmir
This is how Rahul defeated BJP in Jammu and Kashmir.

आज संसद सत्र का तीसरा दिन है, आज कुछ बड़े घटनाक्रम हुए जिसमे पहली घटना ध्वनिमत से एक बार फिर से श्री ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष चुने गए, उसके बाद जैसी सदन की परंपरा है चुने हुए स्पीकर प्रधानमंत्री और नेता प्रतिपक्ष को उनकी आरक्षित सीट तक ले गए. आज इस संसद में पहली बार नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) का सम्बोधन हुआ.

Rahul Gandhi  ने अपने पहले ही सम्बोधन में अपने इरादे स्पस्ट कर दिए , राहुल गाँधी ने कहा “मैं पूरे विपक्ष की ओर से, संपूर्ण INDIA गठबंधन की ओर से आपको दोबारा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देता हूं यह सदन भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और अध्यक्ष के रूप में आप उस आवाज के अंतिम मध्यस्थ हैं, सरकार के पास राजनीतिक शक्ति है लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है.

राहुल गाँधी आगे कहते है और इस बार विपक्ष पिछली बार की तुलना में काफी अधिक भारतीय लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है, विपक्ष आपके कार्य करने में आपकी सहायता करना चाहता है। हम चाहेंगे कि सदन नियमित रूप से और अच्छे से चले, ये बहुत ज़रूरी है कि सहयोग विश्वास के आधार पर हो, ये भी ज़रूरी है कि विपक्ष की आवाज़ को इस सदन में सुना जाए.

राहुल गाँधी ने लोकसभा स्पीकर को सम्बोधित करते हुए कहा मुझे विश्वास है कि आप हमें अपनी बात रखने करने देंगे, हमें बोलने की अनुमति देंगे, हमें भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करने देंगे, सवाल यह नहीं है कि सदन कितनी कुशलता से चलता है बल्कि सवाल यह है कि इस सदन में देश की कितनी आवाज सुनी जा रही है.

चेतावनी भरे लहजे में राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) आगे कहते है इसलिए विपक्ष की आवाज को बंद करके सदन को कुशलतापूर्वक चलाना एक गैर लोकतांत्रिक विचार है। और इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि भारत के लोग विपक्ष से इस देश के संविधान की रक्षा करने की उम्मीद करते हैं, और विपक्ष को बोलने की अनुमति देकर, हमें भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति देकर आप भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य भी निभाएंगे, एक बार फिर मैं अध्यक्ष महोदय और चुनाव जीतने वाले अन्य सभी सदस्यों को बधाई देता हू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here