MadhyaPradesh
Congress & BJP Recruitment scam again in Madhya Pradesh? Note : This is just a symbolic image only

विदित हो MadhyaPradesh में फिर एक बड़ा भर्ती घोटाला हो गया है, बीजेपी सरकार भरी दबाव में है, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जप को निशाने पर लेते हुए कहा मध्यप्रदेश में हुए पटवारी भर्ती घोटाले के खिलाफ हजारों छात्र इंदौर में प्रदर्शन कर रहे हैं,  मध्यप्रदेश में जिस तरह से हर प्रतियोगी और भर्ती परीक्षा में धांधली और घोटाला सामने आ रहा है, उससे मेहनत करने वाले छात्रों का नाराज होना स्वाभाविक है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे कहा मैं मुख्यमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि वह MadhyaPradesh के नौजवानों के इस असंतोष और गुस्से को समझें,  भ्रष्टाचार और घोटाले के हर मामले को लीपापोती कर दबा देने की मानसिकता छोड़कर छात्रों के साथ न्याय करें.
विदित हो सुबह से ट्विटर पर पटवारी एग्जाम घोटाला hastag  ट्रेंड कर रहा है, लाखो युवा सड़को पर प्रदर्शन कर रहे है, समझ नहीं आ रहा पहले भर्ती नहीं आती लेकिन जब आती है तो घोटाले की भेंट चढ़ जाती है, आखिर देश का युवा क्या करे? क्या पढाई लिखाई करना बंद कर दे एक ट्विटर यूजर लिखते है आज पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर इंदौर कलेक्ट्रेट के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन,  प्रदेश का युवा इस बार घोटालेबाज सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगा.

एक यूजर लिखते है शिवराज सरकार ने 18 वर्षों में व्यापमं घोटाला 1 और 2 किया था, अब व्यापमं घोटाला 3 कर दिया है । पढ़ने वाले मेहनती बच्चों का भविष्य बर्बाद कर दिया है, आखिर सुधार कब आएगा? MadhyaPradesh में  भर्ती परीक्षा में इतनी धांधली क्यों, ये सब कब रुकेगा?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here