
टीम इंडिया आज साउथ अफ्रीका का सामना करेगी. शाम 7:00 बजे शुरू होने वाले इस मुकाबले में टीम जब नए कप्तान ऋषभ पंत की लीडरशिप में उतरेगी, तो उसकी नजर नए वर्ल्ड रिकॉर्ड पर होगी. यदि टीम पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीत लेती है, तो वह इस फार्मेट में लगातार 13 जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन जाएगी.
भले ही भारत की नजर वर्ल्ड रिकॉर्ड पर हो, लेकिन साउथ अफ्रीका का भारत में रिकॉर्ड डराने वाला है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ 4 टी-20 मैच खेले हैं और 3 में टीम को जीत मिली है.
मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा. रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में कप्तान बनाए गए केएल राहुल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. साथ ही IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वो भी चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. आज के मैच में ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. हार्दिक पंड्या उपकप्तान होंगे.
भारत अभी तक लगातार 12 टी-20 मैच जीत चुका है और फिलहाल अफगानिस्तान और रोमानिया के बराबर खड़ा है. अगर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला अपने नाम कर लेती है तो वह लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतने वाली विश्व की पहली टीम बन जाएगी.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी-20 मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. मैच शाम 7 बजे शुरू होगा. टॉस 6.30 बजे होगा.
करोडो भारतीयों कि निगाहे आज विश्व रिकॉर्ड पर होगी, दिल्ली मेट्रो ने भी इसके लिए खास इंतजाम किये है, दिल्ली मेट्रो आज कुछ अतिरिक्त फेरें लगायेंगी. रात्रि में कुछ और देर तक अपनी सेवाएं प्रदान करेगी जिससे रात्रि में क्रिकेट प्रेमियों को असुविधा न हो.



























































