ips

कानपुर में पुलिस महकमा पिछले कुछ दिनों में तमाम बुरी खबरों के कारण सुर्खियों में आया.

इनमें विकास दुबे से लेकर एक किडनैपिंग केस में पुलिस वालों की लापरवाही का मामला भी शामिल है. जिन अफसरों का तबदला किया गया है उनमें अलीगढ़ के डीआईजी डॉ. प्रितिंदर सिंह, चित्रकूट के डीआईजी प्रदीप कुमार, आईपीएस सत्य नारायण, बस्ती के आईजी आशुतोष कुमार, आईजी ट्रैफिक, लखनऊ दीपक रतन, EOW में एसपी सत्येंद्र कुमार, SDRF सेनानायक यशवीर सिंह, लखनऊ पुलिस उपायुक्त दिनेश सिंह, झांसी के एसएसपी डी प्रदीप कुमार, जालौन के एसपी सतीश कुमार, अमेठी की एसपी ख्याती गर्ग, अयोध्या के एसएसपी आशीष तिवारी, खीरी की पूनम और लखनऊ पीएसी मुख्यालय में आईजी अनिल राय.

15 ट्रांसफर- कहां से कहां भेजे गए

कानपुर, जहां के एसएसपी दिनेश कुमार पी का तबदला हुआ है, वो जुलाई की शुरुआत से ही सरकार के लिए किरकिरी का कारण बना हुआ है. गैंगस्टर ने पहले तो 8 पुलिस वालों की हत्या कर दी, बाद में पता चला कि महकमे के लोगों ने ही विकास को एलर्ट किया. इसके बाद विकास भागा तो यूपी पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई. उज्जैन से लाते समय एनकाउंटर हुआ तो उसपर जांच बैठ गई.

फिर यहां 22 जून को हुए एक अपहरण कांड को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगे. परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनसे अपहरणकर्ताओं को 30 लाख दिलवा दिए. एक महीने बाद भी पुलिस अगवा शख्स को छुड़ा न पाई और आखिर में अपहरणकर्ताओं ने युवक की हत्या कर दी.

कानपुर के जिन एसएसपी दिनेश कुमार पी का ट्रांसफर किया गया है, उनके बारे में गौर करने वाली बात ये है कि उन्हें जून में ही सहारनपुर से कानपुर लाया गया था. मतलब अब एक महीने के अंदर उनका ट्रांसफर कर दिया गया है.

अमेठी की ‘मां-बेटी’ ने विधानसभा के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी

इसी तरह जिस अमेठी की एसपी का तबादला किया गया है वहां की एक मां-बेटी ने कुछ दिन पहले लखनऊ में विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया, जिसमें बाद में मां की मौत भी हो गई है. इस केस में भी मां-बेटी का यही आरोप है कि पुलिस से उसे इंसाफ नहीं मिला.

अयोध्या के एसएसपी का तबादला बेहद अहम है क्योंकि थोड़े दिनों बाद ही 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन होना है, जिसमें पीएम के पहुंचने की भी बात कही जा रही है. 25 जुलाई को खुद सीएम योगी अयोध्या पहुंचे थे. वहां उन्होंने भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लिया था.

उत्तर प्रदेश बना तबादला प्रदेश

7 जुलाई को राज्य में 13 पुलिस अफसरों का तबादला किया गया था, जिन्हें इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी बनाए गए थे. जून में 9 जिलों के एसपी समेत 14 आईपीएस अफसरों का तबदला किया गया था. इससे पहले 26 मई को भी राज्य में 10 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here