Congress workers are encouraged by this news on Rahul Gandhi
Congress workers are encouraged by this news on Rahul Gandhi Note: This is symbolic image only. Yuvaknad.com

राहुल गांधी आज पत्रकार वार्ता कर रहे थे उन्होंने कहा पूरे विश्व में सिर्फ अपने देश में ही प्राइवेट अस्पतालों में लोगों से कि कि के पैसे वसूल किए जा रहे हैं जबकि विदेशों में ऐसा नहीं है.

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को सलाह देते हुए थे इस तरह से सरकारी अस्पतालों को भारत सरकार ने हमारी सलाह के बाद टीका खरीद कर देना शुरू किया है उसी तरह से प्राइवेट अस्पतालों को भी मुफ्त में टीके देने चाहिए जिससे कि जल्द से जल्द देशवासियों को टीका लगाया जा सके.

राहुल गांधी ने प्रकार का जवाब देते हुए कहा शीघ्र टीकाकरण के अलावा हमारे पास ऐसा कोई माकूल उपाय नहीं है जिससे आने वाली तीसरी लहर से बचा जा सके.

एक पत्रकार ने प्रश्न किया अभी भी देश में टीकाकरण का अनुपात अगर हम देखें तो उसमें महिलाएं और मुस्लिम समुदाय से कम लोग आगे आ रहे हैं. क्या कारण हैं और आप इस तरह की सलाह देना चाहेंगे?

गांधी ने इसके जवाब में कहा भारत सरकार को जागरूकता अभियान चलाकर सभी से टीका लगवाने की अपील करनी चाहिए. मैं भी अपने स्तर पर लोगों को यह समझाना चाहता हूं या लोगों से यह कहना चाहता हूं टीके के अलावा इस महामारी को आप नहीं हरा पाएंगे. बिना किसी डर आपको टीका लेना चाहिए खास तौर से महिलाएं और सभी लोग सभी देशवासी इस महा अभियान में शामिल हो और सरकार के सहयोग से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं. यही एक अंतिम उपाय है जिससे हम अपने बच्चों को खुद को इस महामारी से बचा पाएंगे.

एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि देश में 70 फ़ीसदी आबादी की स्वास्थ्य सुविधाओं का ख्याल प्राइवेट अस्पताल ही रखते हैं. ऐसे में उनको 25 % वैक्सीन देने का कोई आधार नहीं होना चाहिए.

covid vaccine 3 -

भारत सरकार को चाहिए की प्राइवेट अस्पतालों को मुक्त टीका दें और प्राइवेट अस्पताल छोटी मोटी सर्विस चार्ज लेकर जनता को यह कि का जल्द से जल्द लगा दें. यह आसान उपाय है जल्दी टीकाकरण का.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here