four lakh jumla was trending on social media
four lakh jumla was trending on social media Note: This is a symbolic image only Yuvaknad.com

सभी को याद होगा सरकार की तरफ से कहां गया था महामारी की वजह से मारे गए लोगों के परिवारों को चार लाख तक की सहायता सरकार की तरफ से दी जाएगी. अभी कुछ दिन पहले भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर यह कह दिया ये बहुत बड़ी धनराशि है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर यह एक अतिरिक्त बोझ आ जाएगा इसे हम नहीं उठा सकते.

इस बात को लेकर जनता में नाराजगी देखी जा रही है आज सुबह से सोशल मीडिया के देवेंद्र प्लेटफॉर्म्स जैसे टि्वटर फेसबुक इंस्टाग्राम पर लोग अपना गुस्सा प्रकट कर रहे हैं. तरह-तरह के मींस डाले जा रहे हैं समय कहा जा रहा है 1500000 सभी के खाते में आएंगे की तरह 400000 दिए जाएंगे यह भी एक जुमला था.

आदित्य ओझा जी लिखते है PM doesn’t CARES

सभी भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कई ऐसे परिवार हैं जिनमें दोनों काम आने वाले माता और पिता महामारी के वजह से नहीं रहे. उन परिवारों को भारत सरकार तत्काल सहायता दे कुछ राहत मिले और उनको जीवन जीने का हौसला मिले.

राहुल गाँधी ने भी भारत सरकार से मांग की थी जीवन अनमोल है इसकी कीमत नहीं लगाई जा सकती , सरकार तत्काल प्रभाव से मदद दे.

भारत सरकार को राज्य सरकारों से मिलकर सभी महामारी की वजह से मारे गए परिवारों की हर हाल में मदद करनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here