Kamalnath
Former Chief Minister Kamalnath's big attack on Shivraj Singh.

विदित हो इस समय मध्यप्रदेश में चुनावी मौसम है और दो मुख्य दल कांग्रेस और भाजपा में सीधे-सीधे लड़ाई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) जी शिवराज सिंह चौहान को सीधे-सीधे निशाने पर ले रहे हैं,  उन्होंने कहा शिवराज जी ने मध्यप्रदेश को तबाह करके रख दिया.

आगे उन्होंने (Kamalnath)कहा मध्यप्रदेश में घोटालों की जबरदस्त लहर चल रही है, सड़क घोटाला, प्रतियोगी परीक्षाओं में घोटाला,  युवाओं का भविष्य अंधकार में है भाजपा 15 साल से ज्यादा यहां शासन में है और प्रदेश बुरी तरह कर्ज में डूब चुका है.

आगे उन्होंने (Kamalnath)  कहा मध्यप्रदेश में नए रोजगार का सृजन नहीं हो रहा है,  जिससे युवाओं का भविष्य और वर्तमान अंधकार में है,  हम सभी को मिलकर इस निकम्मी बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा तभी इस प्रदेश का कल्याण संभव है.

कमलनाथ (Kamalnath) जी यही नहीं रुके उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में किसान आत्महत्या करने को मजबूर है.  हम जब शासन में थे हमने किसानों के कर्ज माफ किए,  उनके कल्याण के उपाय अपनाए गए,  लेकिन बीजेपी को यह हजम नहीं हुआ और उन्होंने सिंधिया जी के साथ मिलकर हमारी सरकार 15 महीने के अंदर ही गिरा दी,  उसके बाद से मध्य प्रदेश के निवासी बीजेपी की लूट  वाली सरकार का शिकार हैं.

मध्यप्रदेश में अगर बात की जाए निर्माण कार्यों की जो हर दिन नए घोटाले सामने आ रहे हैं.  सड़के टूटी फूटी जर्जर हैं,  स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है,  करोना काल में भी मध्यप्रदेश निवासियों ने बहुत कुछ भुगता है,  तमाम प्यारे निवासियों ने अपनों को खो दिया,  लेकिन शिवराज सरकार अपने निकम्मे पन की वजह से अच्छी चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध नहीं करा पाई.

आज मध्यप्रदेश कराह रहा है. और पूरे प्रदेश की जनता बड़ी बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रही है, बदलाव की बयार चल पड़ी है.  तमाम भाजपा नेता जो वास्तव में सही हैं वह कहीं ना कहीं अपनी आवाज दबाये जाने की वजह से पार्टी छोड़ने को मजबूर हैं,  तमाम नेता हमारे संपर्क में और जल्द वह कांग्रेस में शामिल होंगे.

अब आने वाला वक्त बताएगा मध्यप्रदेश में इस बार जनता सत्ता की कुंजी किसे सौंपी की बीजेपी फिर से सरकार बनाने में सफल हो जाएगी या फिर प्रदेश में कितने सालों बाद बदलाव आएगा और कांग्रेस को सत्ता का सुख मिलेगा.  जनता कमलनाथ (Kamalnath) जी को सत्ता सौपेगी या फिर से बीजेपी वापसी कर पाने में सफल हो जाएगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here