Neet Exam
Exam paper leak, betrayal of youth?

विदित हो आजकल परीक्षा लीक का मसला बहुत ज्यादा हो गया है, पिछले कई सालो से युवाओ को इस समस्या से दो चार होना पड़ रहा है.  अभी नीट एग्जाम (Neet Exam)की वजह से पुरे देश में हंगामा बना हुआ है, अनुमान है लगभग 24 लाख बच्चो का भविष्य दांव पर लग गया है, पुरे देश में आंदोलन प्रदर्शन हो रहे है, भाजपा और कांग्रेस भी इस लड़ाई में कूद पड़ी है, आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए कहा
हमारी निम्न मांगे है , युवाओ के हित में तत्काल इन्हे माना जाये

  1. Neet Exam में  580 से ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों के परीक्षा केंद्रों के नाम जारी किए जाएं.

2. 12वीं के बोर्ड के मार्क्स का मिलान NEET के टॉपर्स के साथ किया जाए.

3. जिन एग्जाम सेंटर पर औसत से ज्यादा हाई मार्क्स वाले परीक्षार्थी हैं, उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी जारी की जाए.

4. उन तमाम बच्चों की सूची जारी की जाए, जिन्होनें विंडो का लाभ उठाते हुए अपने एग्जाम सेंटर्स बदले.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कोर्ट में लीपापोती की पूरी कोशिश करते कहा कि हमने टाइम लॉस की वजह से 1563 बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिये और सुप्रीम कोर्ट के एक जजमेंट को कोट किया, जजमेंट को कोट करते हुए NTA ने कहा कि अगर बच्चों को टाइम लॉस होता है तो कैलकुलेट करके उन्हें ग्रेस मार्क दिया जाता है, जबकि उसी जजमेंट में स्पष्ट लिखा है कि इंजीनियरिंग और मेडिकल इस कैटेगरी में नहीं आते, उन्हें टाइम लॉस पर ग्रेस मार्क नहीं दे सकते.

आगे कांग्रेस प्रवक्ता कहते है नाम है NEET. लेकिन रिजल्ट देख कर ये प्रक्रिया कहीं से भी ‘साफ, स्वच्छ या स्वस्थ’ नहीं लगती, इस परीक्षा के माध्यम से देश के 24 लाख बच्चों के भविष्य पर पानी फेर दिया गया है, पिछले 8 साल में 7 ऐसे छात्र थे, जो पूरे अंक लाए लेकिन इस साल 67 छात्र पूरे अंक लेकर आए.  इस पर शिक्षा मंत्री का कोई जवाब नहीं है, जब बिहार में पुलिस ने पेपर लीक के मामले में कोच लोगों को पकड़ा और गुजरात के गोधरा में भी ऐसा मामला निकला, तब ये घोटाला सामने आया.

कई राज्यों में भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला कई बार सामने आया, तमाम युवाओं का भविष्य चौपट है? अंधकारमय है? तमाम युवा ये लड़ाई लड़ते लड़ते उम्रदराज हो चले है, सेना में अग्निवीर भर्ती योजना की वजह से भी युवाओं में नाराजगी है, आखिर युवाओ को न्याय कब मिलेगा? देखते है Neet Exam की वजह से फैला ये बवाल कब ख़त्म होता है और लाखों युवाओं को राहत कब मिलती है?

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here