Anjana Om Kashyap
Anjana Om Kashyap

आपको बताते चले कल से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसे पटना बिहार का बताया जा रहा है, सूत्रों के हवाले से खबर है ये वीडियो बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के आवास के बाहर का है, इसमें लोग ” गोदी मीडिया (Anjana Om Kashyap)  वापस जाओ” के नारे लगा रहे है.

आज तक की एंकर अंजना माइक लिए चुपचाप एक कोने में खड़ी दिखाई दे रही है, कल से कई सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट एवं शेयर किया है, एक यूजर लिखते है मुख्यधारा की मीडिया के अपने कर्म है जिसकी वजह से ऐसी बेइज्जती देखनी पड़ रही हैं.

एक यूजर  लिखते है अब मीडिया को इस तरह से लिया जा रहा है, एक अन्य यूजर लिखते है ये कैसे नारे हैं, ये कैसा शोर है, लोकतंत्र का चौथा खंभा, क्यूँ इतना कमज़ोर है.

एक यूजर लिखते है इस तरह गोदी मीडिया के एंकर अंजनाओम कश्यप का बिहार के लोगों ने स्वागत किया.  यह देखना अच्छी बात नहीं है लेकिन महत्वपूर्ण है कि वह और उनकी मंडली सबक सीखें और तानाशाही का जश्न मनाना और पत्रकारिता के मानकों से समझौता करना बंद करें। लोग हमेशा याद करते हैं.

वास्तव में ये पत्रकारिता का फर्ज है की जनता के मुद्दों पर सरकार से सवाल करती रहे और सरकार की योजनाओ से जनमानस को अवगत कराती रहे, जिससे जनता का हक़ न मारा जाये और एक स्वस्थ लोकतंत्र जीवित रहे.वास्तव में पत्रकारिता का स्तर कहीं न कहीं गिरता जा रहा है, जनता के असली मुद्दे कहीं न कही दफ़न होते जा रहे है, बेतहाशा बढ़ती महंगाई बेरोजगारी पर टीवी मीडिया पर ज्यादा बहस नहीं हो रही अन्य मुद्दों पर चर्चा जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here