Manipur
Supriya Shrinate took on BJP on Manipur.

विदित हो एक नेशनल टी वी चैनल पर भारत जोड़ो यात्रा पर बहस करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित जी (Sambit Patra) अपनी आदत के अनुसार राहुल गाँधी पर कुछ तल्ख़ टिपण्णी करने लगे , जिसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने जवाब देते हुए कहा आप हमेशा की तरह मुद्दों से भटकाने की असफल कोशिश कर रहे है.

आजकल देश की सबसे पुरानी  पार्टी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है, कांग्रेस को जहा इस यात्रा से पर्याप्त जान समर्थन मिलता हुआ दिखाई दे रहा है, वही दूसरी तरफ कही न कही सत्ताधारी दल भाजपा इस यात्रा से परेशान है.

सुप्रिया श्रीनाते ने संबित को जवाब देते हुए कहा कि जनता अगर बीजेपी को सत्‍ता में लाई है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसे लूट का अधिकार म‍िल गया है.   उन्‍होंने पेट्रोल-डीजल के साथ खाने-पीने की बढ़ती कीमतों का जिक्र किया.  साथ ही श्रीनेत ने नौकरियों के मसले पर बीजेपी प्रवक्ता से तीखे सवाल पूछे,  वह बोलीं कि उन्‍हें यह जानना है कि पिछले आठ साल में ही देश का हिंदू खतरे में क्‍यों आ गया है?  सुप्रिया ने कहा कि हिंदू सिर्फ इसलिए खतरे में है क्‍योंकि नौकरी नहीं है और महंगाई है.

संबित  जी  (Sambit Patra) ने राहुल गाँधी पर कुछ व्यंग कसा तो उसके जवाबमे सुप्रिया ने जवाब में मोदी जी के कई पुराने भाषण दोहरा दिए, जैसे 600 करोड़ वोटर्स ने बीजेपी को वोट दिया था, संत कबीर, गुरु नानकदेव जी ने एक साथ बैठकर आध्यात्मिक चर्चा वाला बयान, बेटी पटाओ वाला बयान. 

सबसे जरुरी बात जो आम जनता के लिए जरुरी है इस तरह की मुद्दा रहित बहस का आम जनमानस को क्या फायदा होने वाला है, जनता अपने टैक्स के पैसो के बदले एक बेहतर सुविधा मिलने का नैतिक अधिकार रखती है, लेकिन जब मुख्यधारा की मीडिया सरकार से सवाल करना बंद कर देगी जो जनता के मुद्दे कौन उठाएगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here