Raghuram Rajan
Raghuram Rajan

विदित हो रघुराम राजन (Raghuram Rajan) ने एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू देते हुए मोदी सरकार की तीखी आलोचना के साथ साथ कुछ अति महत्वपूर्ण सलाह भी दी है जो देशहित में है और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाएगी अगर मोदी सरकार उन पर कार्य करना शुरू करें.

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की अन्य अर्थव्यवस्थाओं से कुछ ज्यादा मजबूत है, लेकिन रोजगार के अवसर नहीं पैदा करने से अगले दस सालों में देश में दिक्कतें बढ़ सकती हैं. जिस तेजी से महंगाई बढ़ रही है, उससे संकट और गहरा सकता है. देश अभी आराम करने की स्थिति में नहीं है.  हमें और तेजी से कार्य करने की जरूरत है.  हमें व्यापक सुधार करने होंगे.  मोदी सरकार उन्हीं को सही मानती है, जो उसकी वाहवाह करते हैं, बाकी सब मोदी सरकार को गलत लगता है.

इंटरव्यू में रघुराम राजन ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था संकट से गुजर रही है.  कोविड की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हुई है. पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह की नौकरियों की जरूरत बढ़ी है, उसके लिए किये गए प्रयास अपर्याप्त रहा है.  रघुराम राजन ने आगे कहा कि हमें लोगों के स्किल बढ़ाने और शिक्षा के क्षेत्र में और तेजी लानी होगी. अगले 10 वर्षों में जो युवा स्नातक होकर निकलेंगे, उनको स्किल बेस शिक्षा देनी होगी, तभी देश में नौकरियां बढ़ सकेंगी.

रघुराम राजन ने कहा लोकतंत्र में सभी से संवाद बहुत जरूरी है. पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने व्यापक सलाह के बिना कई फैसले लिए- जैसे डीमोनेटाइजेशन, तीन कृषि कानून आदि, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ी और विरोध हुआ.  उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में यह तब काम करता है जब आप संवाद करते हैं. बिना सलाह के आप मनमर्जी से निर्णय लेते है तो हर बार अक्सर उस योजना के फेल होने की सम्भावना बढ़ जाती है क्योंकि आपके द्वारा लिए हुए निर्णय शायद एक बड़े वर्ग के लिए हितकर न हों.

रघुराम राजन ने कहा कि ‘RBI ने भारत में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ाने, भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों की समस्याओं से बचाने के लिए काफी हद तक अच्छा काम किया है, लेकिन अभी और ज्यादा गंभीर प्रयास की जरुरत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here